गली से गुज़रते वक़्त किन-किन चीज़ों को हम अपनी जगह की
पहचान बना लेते हैं ?
पहचान बना लेते हैं ?
: किसी का पुराना घर
: रोज़ाना एक ही जगह खड़ी हुई साईकल
: घर के पास बने मंदिर-मस्जिद
: चौखट या बैठक
: पर्चून की दुकान
: बेनर या पोस्टर
: कूड़े का ढ़ेर
घर की पहचान :- मेरे घर के सामने एक मस्जिद है और उसके पास ही मन्दिर भी है जिससे लोग हमारे घर की पहचान करते है। जब हम छोटे थे और घर से थोड़ी दूर निकल जाया करते थे तो हम अपने घर की पहचान अपने घर के सामने बनी मस्जिद से कराते थे जिसके बराबर मे ही एक मन्दिर भी है।
स्कूल की पहचान :- हमारे स्कूल की पहचान ये है कि जब मैं अपने स्कूल जाती हूँ तो मुझे रास्ते में एक मछली की दुकान से होकर गुज़रना पड़ता है जहाँ पर बहुत बदबू आती है, तब स्कूल बहुत पास लगता है, वहाँ आते ही हम अपने कदम तेज़ कर लेते है। और थोड़ी दूर चलते ही स्कूल के पास बने मन्दिर को देखकर हम समझ जाते हैं कि अब हमारा स्कूल आ गया।
Group Discussion
No comments:
Post a Comment